Snehdeep Osho Vision

 हमेंशा ऐसा होता है। वीरता से कायर ही प्रभावित होते हैं, वीर प्रभावित नहीं होते। वीर क्या प्रभावित होंगे! कि होओगे वीर, तो ठीक है, अपने घर के होओगे। लेकिन कायर एकदम प्रभावित हो जाता है कि यह रहा महावीर ! इसके चरणों में सिर रखें! यह है आदमी असल में ! ‍क्यों ? ‍क्योंकि यह कायर भी सोेचता रहा है, कभी हम भी ऐसे हो जाएं ,हो तो नहीं सकते। यह आइडियल है, यह आदर्श है। लेकिन इसके चरणों में सिर तो रख सकते हैं। इसका यशगान तो कर सकते हैं! इसकी जय-जयकार तो बोल सकते हैं। यह उनका आदर्श बन जाता है; ‍क्योंकि भीतर इससे विपरीत उनके आदमी छिपा है। वे इकट्ठे हो जाते हैं। वे अड़चन डाल देते हैं।

सदा ऐसा होता है कि हम अपने से विपरीत से आकर्षित हो जाते हैं। और तब बड़ी कठिनाई होती है। हम जिस वजह से आकर्षित होते हैं, हम उससे उलटे होते हैं। और फिर ये आकर्षित हुए लोग ही पीछे संप्रदाय निर्मित करेंगे, संस्था चलाएंगे, संगठन बनाएंगे। संप्रदाय होगा, वह इनके हाथ में होगा। फिर ये सारी ‍व्याख्या बदलेंगे, फिर ये रि-इंटरप्रीट करेंगे, नई ‍व्याख्या करेंगे। और सारी चीज और ही हो जाएगी। सारी चीज और ही हो जाएगी।

अगर इतिहास का यह ढंग हमारे खयाल में आ जाए , तो शायद भविष्य में हम आदमी को सेेचेत कर सकें कि तुम जरा सोेच-समझ 

कर…।

"ओशो ताओ उपनिषद"

It always happens.  Cowards are affected by valor, valors are not affected.  What will the heroes be impressed!  That you will be brave, so be it right, you will be in your home.  But the coward is so impressed that it is Mahavir!  Keep your head at its feet!  This is man indeed!  Why?  Because even this coward has been thinking, sometimes we can be like this, we cannot.  It is ideal, it is ideal.  But you can keep your head at its feet.  Yashgana can do it!  You can say its praise.  This becomes their ideal;  Because their man is hidden from inside.  They gather.  They hinder.

 It always happens that we are attracted to the opposite from ourselves.  And then there is a lot of difficulty.  Because of which we are attracted, we are averse to it.  And then these attracted people will build a community, run an organization, form an organization.  There will be sect, it will be in their hands.  Then all these interpretations will be changed, then they will re-enter, re-interpret.  And the whole thing will be different.  The whole thing will be different.

 If this form of history comes to our consideration, then maybe in future we can warn the man that you think a little Tax….

 "Osho Tao Upanishad"




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यह ब्लॉग खोजें