Snehdeep Osho Vision

 मोहम्मद आक्रामक नहीं हैं, न कृष्ण आक्रामक हैं। और मोहम्मद या कृष्ण के पास जैसे ही अनुभूति का सागर खुलता है, वैसे ही स्त्रैण-चित्त के द्वार खुल जाते हैं। स्त्रैण-चित्त से अर्थ केवल इतना ही है कि उस चित्त में आदमी जीवन के प्रति आक्रामक न होकर, जीवन की धाराओं के प्रति ग्राहक हो जाता है। वह एक गर्भ बन जाता है और जीवन को अपने भीतर समा लेने को तैयार हो जाता है। वह स्वीकार करने लगता है, अस्वीकार करना बंद कर देता है। उसकी स्थिति टोटल एक्सेप्टबिलिटी की, तथाता की हो जाती है। वह राजी हो जाता है। वह राजीपन, परिपूर्ण राजीपन ही स्त्रैण-चित्त का लक्षण है।


"ओशो ताओ उपनिषद"


Mohammed is not aggressive, nor is Krishna aggressive.  And as soon as the ocean of cognition opens with Mohammed or Krishna, the gates of feminine mind open.  The meaning of feminine mind is that in that mind, a man becomes a customer, not aggressive about life, but the currents of life.  He becomes a womb and is ready to take life within.  He starts accepting, stops rejecting.  Its status is of total acceptability and preference.  He agrees.  That persuasion, perfect persuasion is the symptom of feminine mind.


 "Osho Tao Upanishad"



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यह ब्लॉग खोजें