Snehdeep Osho Vision

 पुरुष अगर ठीक पुरुष-चित्त का हो, तो सदा ही प्रगतिशील होता है। पुरुष अगर ठीक पुरुष-चित्त का हो, तो सदा ही प्रगतिशील 

होता है। स्त्री अगर ठीक स्त्री-चित्त की हो, तो सदा ही परम्परावादी होती है। परंपरा का इतना ही अर्थ है: जिसको जन्म दिया जा चुका है, उसको सम्हालना है। और प्रगतिशीलता का इतना ही अर्थ है कि जिसको जन्म नहीं दिया गया है, उसे जन्म देना है। लेकिन जन्म देकर क्या करोगे, अगर कोई सम्हालने वाला उपलब्ध न हो! तो गर्भपात ही होंगे, और कुछ न होगा। एबॉर्शन हो जाएंगे। अगर पुरुष के ही हाथ में कोई चीज हो, तो एबॉर्शन ही होगा, और कुछ नहीं हो सकता। उसकी उत्सुकता उतनी ही देर तक है, जब तक उसने जन्म की प्रक्रिया को जारी नहीं कर दिया। प्रक्रिया जारी हो गई, वह दूसरे जन्म की प्रक्रिया पर हट जाता है। लेकिन वहीं से जीवन की असली बात शुरू होती है। वहां से स्त्री उसे सम्हाल लेती है।

पुरुष-चित्त और स्त्री-चित्त दोनों एक ही गाड़ी के दो पहिए हैं। इसलिए स्त्रियों ने कोई धर्म को जन्म नहीं दिया ; लेकिन स्त्रियों ने ही 

सारे धर्मों को बचा कर रखा है।

एक मित्र ने पूछा है कि क्या जितने भी ज्ञानी हैं, उनका चित्त स्त्रैण हो जाएगा ?

हो ही जाएगा। लेकिन स्त्रैण से मतलब नहीं है यह कि वे स्त्रियां हो जाएंगे। स्त्रैण से मतलब यह है कि उनका चित्त एग्रेसिव की जगह रिसेप्टिव हो जाएगा, आक्रामक की जगह ग्राहक हो जाएगा। यह ग्राहकता ही जब  होती है पैदा, तभी कोई ‍व्यक्ति परमात्मा के लिए अपने भीतर द्वार खोल पाता है।

उन्होंने पूछा है, इसका अर्थ यह हुआ कि मोहम्मद तो ज्ञान के बाद बी तलवार लेकर लड़ने जाते हैं ?

निश्चित ही जाते हैं। लेकिन मोहम्मद की तलवार पर आपको पता है, ‍क्या लिखा है? मोहम्मद की तलवार  पर लिखा है: शांति के 

अतिरिक्त यह तलवार और कहीं नहीं उठेगी। तलवार पर खुदा है यह। आपको पता है, इस्लाम शब्द का अर्थ ही होता है शांति ! अगर   मोहम्मद को तलवार भी उठानी पड़ती है, तो मोहम्मद के कारण नहीं, आस-पास की परिस्थितियों के कारण। लेकिन मोहमद जिन पर तलवार उठाते हैं, उन पर भी क्रोध और आक्रमण और हिंसा नहीं है। उन पर भी दया है।

मोहम्मद को बहुत कम समझा जा सका है। इस जगत में जिन लोगों के साथ बहुत अनाचार हुआ है, उनमें एक मोहम्मद हैं। और उनकी तलवार की वजह से बहुत अनाचार हो गया। लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि मोहम्मद की तलवार ठीक सर्जिकल है, ठीक सर्जन के हाथ में जैसे तलवार हो, ऐसी है! और कभी ऐसी जरूरत निश्चित हो जाती है कि किसी ऐसे ‍व्यक्ति को भी तलवार उठानी पड़ती है, जिसके हाथ में तलवार की हम कल्पना भी नहीं कर सकते। मोहम्मद के हाथ में तलवार की कोई कल्पना करने की जरूरत नहीं है। मोहम्मद के पास जो हृदय है, वह अत्यंत कोमल से कोमल हृदय है। लेकिन मोहम्मद के चारों तरफ जो स्थिति है, अगर इस कोमल हृदय को कुछ भी काम करना है, तो इसे हाथ में तलवार लेनी पड़ेगी ।

लेकिन इसका दुष्परिणाम होता है। वह मोहम्मद के हाथ में तलवार लेने से नहीं होता, वह पीछे होता है; ‍क्योंकि तब बहुत से ऐसे

लोग मोहम्मद के पीछे खड़े हो जाते हैं, जिनका मजा केिर तलवार हाथ में लेने का है। वे उपद्रव खड़ा करते हैं। उन्होंने मोहम्मद को बदनाम किया। उन्होंने इस्लाम को भी विकृत किया ।

"ओशो ताओ उपनिषद"

A man is always progressive if he is of the right mind.  If a man is of the right mind, then always progressive

 it happens.  If the woman is of the right mind, then she is always traditional.  The tradition means so much: the person who has been given birth has to handle it.  And progressivity means that one who has not been born has to give birth.  But what will you do after giving birth, if no carrier is available!  So there will be abortions, nothing else will happen.  Abortion will be done.  If there is anything in the man's hand, it will be abortion, and nothing can happen.  Her eagerness is just as long until she has continued the process of birth.  The process continues, he withdraws on the process of the second birth.  But that's where the real thing of life starts.  The woman takes care of him from there.

 Both male mind and female mind are two wheels of the same vehicle.  Therefore women did not give birth to any religion;  But only women

 All religions have been saved.

 A friend has asked whether the mind of all the knowledgeable people will become feminine?

 It will be done.  But feminine does not mean that they will become women.  By feminine it means that their mind will be receptive instead of aggressive, customer will be aggressive.  When this subsistence occurs, only then one can open the door to the divine.

 They have asked, does this mean that Mohammad then goes to fight with a sword after knowledge?

 Definitely go.  But you know on Mohammed's sword, what is written?  Mohammed's sword reads: Of peace

 This sword will not arise anywhere else.  It is inscribed on the sword.  You know, the word Islam itself means peace!  If Mohammed also has to raise a sword, it is not because of Mohammed, but because of the surrounding circumstances.  But the Mohammed on whom the sword is raised, there is also no anger and attack and violence.  They also have pity.

 Mohammed is poorly understood.  Among the people with whom there has been a lot of incest in this world is Mohammed.  And his sword caused a lot of incest.  But I want to say that Mohammed's sword is exactly surgical, it is like a sword in the hands of a surgeon!  And sometimes such a need becomes certain that even such a person has to lift a sword, whose sword we cannot even imagine.  There is no need to imagine a sword in Mohammed's hand.  The heart that Mohammad possesses is a very tender heart.  But the situation around Mohammad, if this soft heart has to do anything, it will have to take a sword in hand.

 But it has side effects.  He does not take the sword in the hands of Mohammed, he lags behind;  Because then many

 People stand behind Mohammed, whose fun it is to take the sword in hand.  They cause trouble.  He defamed Mohammad.  He also perverted Islam.

 "Osho Tao Upanishad"




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यह ब्लॉग खोजें