Snehdeep Osho Vision

 जीवन घुमावदार है। अगर आप सोेचते हैं कि किसी को प्रेम करने से आनंद मिलेगा, तो आपको कभी न मिल सकेगा। यद्दपि प्रेम

करने से आनंद मिलता है। लेकिन वह उसे ही मिलता है जो प्रेम में डूब जाता है और आनंद की जिसे चिंता ही नहीं है। जिसे आनंद की चिंता है, वह प्रेम तो करता है, लेकिन ध्यान आनंद पर रखता है। पाता है कि प्रेयसी का हाथ भी हाथ में ले लिया, अब तक आनंद मिला नहीं। वह कहीं नहीं मिलने वाला है। फिर भी जो कहते हैं कि प्रेम से आनंद मिलता है, वे ठीक ही कहते हैं। असल में, प्रेम और आनंद में संबंध ऐसा नहीं है, जैसे हम पानी को गर्म करते हैं और वह भाप हो जाता है। कॉजल लिंक नहीं है। पानी को गर्म करिएगा, तो पानी भाप बनेगा ही। जीवन में जितने गहरे उतरिएगा, उतनी ही कॉजेलिटी, कार्य-कारण कम हो जाते हैं और उतने ही ज्यादा सहज परिणाम सघन हो जाते हैं। जीवन की जितनी गहरी बातें हैं, वे सब सहज परिणाम हैं।

मेरे पास लोग आते हैं, वे कहते हैं, शांति चाहिए। मैं उनसे कहता हूं, शांति को भूल जाओ, तुम सिर्फ ध्यान करो। वे कहते हैं कि ध्यान करेंगे, तो शांति मिल जाएगी? मैं उनसे कह रहा हूं, शांति को तुम भूल जाओ, तुम सिर्फ ध्यान करो । वे कहते हैं कि अगर ध्यान करेंगे, तो शांति मिल जाएगी ? मैं उनसे कहता हूं, तुम शांति को छोडो। ‍क्योंकि तुम इतने दिन से शांति पाने की कोशिश कर रहे हो, नहीं मिली । अब तुम इसको छोड़ दो, अब तुम ध्यान करो । वे कहते हैं, ‍क्या शांति का खयाल छोड  देने से शांति मिल जाकेगी? वह बात वहीं अटकी रहती है।

लाओत्से कहता है, ऊपर की तुम फिक्र छोडो, तुम पानी की तरह हो जाओ। तुम नीेेचे बह जाओ, तुम गङ्ढों में भर जाओ।

शिखर तो उपलब्ध हो ही जाते हैं। वह उनकी बात ही नहीं करता। वे हो ही जाते हैं, उनकी चर्चा की भी जरूरत नहीं है।

लाओत्से इस सूत्र की बात कर रहा है। उसका यह मतलब नहीं है कि लाओत्से कहता है, अधोगामी हो जाओ। लाओत्से यह कहता है, उर्धगामी होने का एक ही उपाय है कि तुम अंनतिम खड़े होने को तैयार हो जाओ।


"ओशो ताओ उपनिषद"

Life is winding.  If you think that loving someone will be enjoyable, then you will never get it.  Though love

 Do enjoy  But it is he who gets drowned in love and Anand who is not worried.  The one who is worried about Anand loves, but the focus is on Anand.  He finds that he has also taken the beloved's hand in his hands, yet he has not enjoyed it.  He is not going to be found anywhere.  Yet those who say that love brings pleasure, they rightly say.  Actually, the relationship between love and pleasure is not like we heat water and it evaporates.  Causal is not linked.  If you heat the water, then the water will become steam.  The deeper you get into life, the more the cogency, work-reasons become less and the more comfortable the results become.  The deep things in life are all simple results.

 People come to me, they say, want peace.  I tell them, forget peace, you just meditate.  They say if you meditate, you will get peace?  I am telling them, you forget the peace, you just meditate.  They say if you meditate, you will get peace?  I tell them, you leave the peace.  Because you have been trying to find peace for so many days, could not be found.  Now you leave it, now you meditate.  They say, will leaving peace be realized?  That thing remains stuck there.

 Lao Tzu says, leave the above worries, you become like water.  You flow down, you fill in the pits.

 The peaks are available.  He does not listen to them.  They are done, they do not even need to be discussed.

 Lao Tzu is referring to this sutra.  He does not mean that Lao Tzu says go downgrade.  Lao Tzu says, the only way to be upward is to be ready to stand last.


 "Osho Tao Upanishad"




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यह ब्लॉग खोजें