Snehdeep Osho Vision

 पच्चीस सौ साल तक लाओत्से की बात बीज की तरह पड़ी रही कि ठीक वक्त आए , तो उसमे अंकुर आ जाए। वह वक्त आ गया है।

अब हम लाओत्से की बातत समझ सकते हैं , लाओत्से अब समझा जा सकता है, ‍क्योंकि हम वह सारा रास्ता चल कर देख लिए, जिसके लिए लाओत्से कहता है कि अंत में सिर्फ बीमारियां पैदा होती हैं। इसलिए मैंने लाओत्से को चुना कि हम पच्चीस सौ साल पुरानी उसकी बात–लेकिन बिलकुल कुंवारी, ‍क्योंकि उस पर कभी नहीं चला गया–उसकी फिर चर्चा चलाएं , शामद आदमी अब राजी हो जाए ।

कहता हूं, शायद! ‍क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि हम मरने को राजी हो जाते हैं, लेकिन बदलने को नहीं। ‍क्योंकि मरना ज्यादा आसान मालूम पड़ता है बजाए बदलने के। इसलिए कहता हूं, शायद आदमी राजी हो जाए । जरूरी नहीं है कि आदमी राजी हो ही। 

आदमी मरने को भी राजी हो सकता है। बदलाहट में बड़ा कष्ट होता है। और मरने को हम शहीदगी भी समझ सकते हैं कि हम

शहीद हुए जा रहे हैं। और बदलाहट में अहंकार को चोट लगती है कि हमें बदलना पड़ा आदभी एक कदम रख ले जिस दिशा में, पीछे लौटने में संकोेच करता है कि लोग ‍क्या कहेंगे!


"ओशो ताओ उपनिषद"


For twenty-five hundred years, the matter of Laotse had been lying like a seed that when the time comes, it should sprout.  That time has come.

 Now we can understand the matter of Lao Tzu, Lao Tzu can now be understood, because we walk the whole path, for which Lao Tzu says that in the end only diseases arise.  So I chose Lao Tzu that we are twenty-five hundred years old in his talk - but absolutely virgin, because he never went on it - let him go on the discussion again, Shamad man now agreed.

 I say, maybe!  Because many times it happens that we are ready to die, but not to change.  Because it seems easier to die than to change.  So I say, maybe the man agrees.  The man does not necessarily have to agree.

 A man can also be persuaded to die.  There is great difficulty in revenge.  And to die we can also understand martyrdom that we

 Being martyred.  And in revenge, the ego gets hurt that we had to change, etc. Take a step in the direction, what is it that people are hesitant to return to what they will say!


 "Osho Tao Upanishad"



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यह ब्लॉग खोजें