Snehdeep Osho Vision

 स्वभावतः लेकिन सब आंदोलन, सब भाषाएं, सब अभिव्यक्तियाँ सामयिक होती हैं। वही उनकी सफलता है। वही उनकी अंत में

असफलता भी बनती है। इसलिए बुद्धिमान जगत रोज-रोज समय की राख को झाड़ देता है और समय के अतीत, ट्रांसेंडेंटल जो है, 

कालातीत जो है, उसे उघाड़ कर निखारता चलता है। लेकिन इतनी बुद्धिमानी अनुयायियों में कभी भी नहीं होती। अन्यथा वे अनुयायी ही न होते। इतनी बुद्धिमानी जिस दिन इस जगत में होगी, उस दिन हम किसी भी बहुमूल्य पदार्थ को, किसी भी बहुमूल्य सत्य को कभी भी खोएंगे नहीं।

अंनतिम बात : ― "और जब तक कोई सर्वश्रेष्ठ ‍व्यक्ति अपनी निम्न स्थिति के संबंध में कोई वितंडा खड़ा नहीं करता, तब तक ही वह समादृत होता है।’

यह आखिरी शर्त लाओत्से जोड़ देता है कि यह भी हो सकता है कि आप अंत में खड़े हो जाएं और फिर लोगों से कहते फिरें कि

देखो, पापी तो आगे खड़े हैं और पुण्यात्मा पीछे खड़ा है! और दुष्ट तो देखो सफल हुए जा रहे हैं और सीधा-सरल आदमी हारता जा

रहा है! देखो, बेईमान अखबारों में हैं और मुझ ईमानदार की कोई भी खबर नहीं! चारों तरफ ऐसे लोग हैं, चारों तरफ, जो यही कह रहे हैं कि देखो, फलां आदमी ने बेईमानी की और सफल हो गया । यह कैसा न्याय है? यह परमात्मा के जगत में यह कैसा न्याय है कि चोर सफल हो जाते हैं और हम अघोर हैं और असफल हुए जा रहे हैं!

लाओत्से कहता है, अगर कभी भी तुमने अपनी आखिरी स्थिति के संबंध में वितंडा किया, तो जानना कि तुम श्रेष्ठ ‍व्यक्ति नहीं हो।

तुम्हारा समादर उसी क्षण समाप्त हो जाएगा। तुम्हारी श्रेष्ठता इसी में है कि तुम्हें जो भी उपलब्ध हो, वह तुम्हें परम भाव से स्वीकार

है, अहोभाव से स्वीकार है। अगर तुम्हें पीछे खड़े होने से असफलता मिले, तो वही तुम्हारी सफलता है; अनादर मिले, वही तुम्हारा समादर है; अपमान मिले, वही तुम्हारा सम्मान है; गालियां तुम पर बरसे, वही तुम्हारे ऊपर फूलों की वर्षा है। लेकिन तुम वितंडा खड़ा मत करना। एक जरा सा वितंडा का शब्द, और सब नष्ट हो जाता है। जरा सी शिकायत, और श्रेष्ठता खो जाती है।

असल में, श्रेष्ठ ‍व्यक्ति कभी भी शिकायत नहीं करता–कभी भी ! उसकी कोई शिकायत ही नहीं है। ‍क्योंकि जो बी उसे मिलता है, वह उसके लिए ही परमात्मा का अनुगृहीत है।


"ओशो ताओ उपनिषद"


Naturally but all movements, all languages, all expressions are timely.  That is his success.  At their end Failure is also formed.  Therefore the intelligent world dusts the ashes of time every day and the past of time, Transcendental which is,

 Timeless, it is destroyed and it is improved.  But such intelligence never occurs in the followers.  Otherwise they would not have been followers.  On the day of such intelligence in this world, on that day we will never lose any precious substance, any precious truth.

 The final point: "And unless a best man stands up to his own position with respect to his inferior position, he is honored."

 This last condition adds Lao Tzu that it can also happen that you stand up at the end and then tell people that

 Look, the sinner is standing forward and the saint is standing behind!  And the wicked look successful, and the simple man loses

 Used to be!  Look, there are unscrupulous newspapers and there is no news of me being honest!  There are people all around, who are saying that look, such and such man has done dishonesty and has succeeded.  What kind of justice is this?  What kind of justice is this in the divine world that thieves succeed and we are Aghor and are failing!

 Lao Tzu says, "If you ever give up regarding your last position, then you know that you are not the best person."

 Your honor will end at that moment.  Your superiority lies in the fact that whatever is available to you, it accepts you in the highest sense Is, it is accepted in absence  If you fail by standing back, then that is your success;  Get disrespected, that's your honor;  You are insulted, that is your honor;  Abuses rained on you, that is the rain of flowers on you.  But don't make you stand  A little bit of vitanda, and all is destroyed.  A little complaint, and superiority is lost.

 In fact, the best person never complains — ever!  He has no complaints.  Because the B that he gets, he is the god of grace for him.


 "Osho Tao Upanishad"




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यह ब्लॉग खोजें