Snehdeep Osho Vision

 लाओत्से कहता है, संसर्ग की श्रेष्ठता पूण्यात्माओं के साथ रहने में है। और पुण्यात्मा कौन है ? किसे कहें पुण्यात्मा? कौन है 

पुण्यात्मा? ‍क्या हमारे पास कोई कसौटी है कि हम नाप सकें कि कौन पूण्यात्मा है और कौन पापी है? नहीं, बस एक ही कसौटी है: 

जिसके पास, जिसके संसर्ग में आप अपने को खुला छोड़ कर बैठ पाएं और जिसके पास आनंद और जिसके पास शांत और जिसके पास प्रकाश की प्रतीति होती हो, वही पुण्यात्मा है!

आप इसकी फिक्र मत करना कि वह ‍क्या खाता है और ‍क्या पीता है। आप इसकी फिक्र मत करना कि वह ‍क्या पहनता है और ‍क्या नहीं पहनता। आप इसकी फिक्र मत करना कि वह ‍क्या बोलता है और ‍क्या नहीं बोलता। आप इसकी भी फिक्र मत करना कि लोग उसके बाबत ‍क्या कहते हैं और क्या नहीं कहते। आप खुद ही प्रयोग कर लेना। लेकिन प्रयोग करने के लिए आपको पहले अपने पर प्रयोग करना पड़े। वह पानी की तरह होना पड़े। पानी की तरह जो हो जाए , उसे पुण्यात्मा का तत्काल पता चल जाता है, संसर्ग का क्षण उपलब्ध हो जाता है। फिर सारा जगत कुछ भी कहे, फिर कोई भेद नहीं पड़ता है।

"ओशो ताओ उपनिषद"

Lao Tzu says, the superiority of the union lies in living with the saints.  And who is the saint?  Whom to call saintly?  Who is it

 Saintly?  Do we have any criterion to measure who is a pious soul and who is a sinner?  No, there is only one criterion:

 Whosoever, in whose contact you can sit and leave yourself open, and whoever has joy and who is calm and who possesses the light, is the saint!

 Don't worry about what he eats and drinks.  Do not worry about what he wears and what he does not wear.  Don't worry about what he says and what he doesn't say.  You also do not worry about what people say and what they do not say about it.  Use it yourself.  But in order to experiment you must first experiment on yourself.  He had to be like water.  Whatever becomes like water, one immediately gets to know the virtuous, the moment of contact becomes available.  Then the whole world says anything, then there is no difference.

 "Osho Tao Upanishad"




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यह ब्लॉग खोजें