Snehdeep Osho Vision

 


असल में, विटनेस को हम खोजने तभी जाते हैं, जब स्वयं पर भरोसा नहीं होता। जब स्वयं पर भरोसा होता है, तो तर्क को भी विटनेस 

की तरह खड़े करने की कोई जरूरत नहीं रह जाती।

पश्चिम में जो विज्ञान विकसित हुआ है, वह लाजिक, तर्क से विकसित हुआ है। अरस्तू उसका पिता है। और जहां तर्क होता है, वहां काट-पीट होती है। ‍क्योंकि तर्क टुकड़ों में तोड़ता है। तर्क की विधि एनालिसिस है, तोड़ो-काटो। इसीलिए विज्ञान की विधि एनालिसिस है, एनालिटिकल है,विश्लेषण करो। इसलिए वे अणु पहुंच गए तोड़ते तोड़ते ,आखिरी टुकड़े पर पहुंच गए ।

स्त्रैण-चित्त सिंथेटिकल है। वह तोड़ता नहीं, जोड़ता है। वह कहता है, जोड़ते जाओ! और जब जोड़ने को कुछ न बचे तो जो हाथ में

आए, वही सत्य है। इसलिए स्त्रैण-चित्त ने जो निर्णय लिए हैं, वे विराट के हैं, अणु के नहीं। उसने कहा, सारा जगत एक ही ब्रम्ह है। 

वैज्ञानिक कहता है, सारा जगत अणुओं का एक ढेर है; और प्रत्येक अणु अलग है, दूसरे अणु से उसका कोई जोड़ नहीं है। जुड़ भी नहीं सकता, चाहे तो भी नहीं जुड़ सकता। दो अणुओं के बीच गहरी खाई है, कोई अणु जुड़ नहीं सकता। सारा जगत, जैसे रेत के टुकडों का ढेर लगा हो, ऐसा सारा जगत अणुओं का ढेर है।

जगत अणुओं का ढेर है? या विज्ञान की पद्धति ऐसी है कि अणुओं का ढेर मालूम  पड़ता है?

स्त्रैण-चित्त,अनुभुति से चलने वाला ‍व्यक्ति कहता है, जगत में दो ही नहीं हैं। अनेक की तो बात ही अलग; दो भी नहीं हैं,द्वैत भी

नहीं है। जगत एक ही विराट है। वह जोड़ कर सोेचता है। जोड़ता चला जाता है। जब जोड़ने को कुछ नहीं बचता, और सारा जगत जुड़

जाता है।

स्त्री जोड़ने की भाषा में सोेचती है। पुरुष तोड़ने की भाषा में सोेचता है–यह पुरुष-चित्त! स्त्री-चित्त जोड़ने की भाषा में सोेचता है। और जहां जोड़ना है, वहां नतीजे दूसरे होंगे। और जहां तोड़ना है, वहां नतीजे दूसरे होंगे। ध्यान रहे, जहां तोड़ना है, वहां आक्रमण होगा। 

इसलिए पश्चिम के वैज्ञानिक कहते हैं,वी आर कांकरिंग नेेचर, हम प्रकृत को जीत रहे हैं। लेकिन पूरब में लाओत्से जैसे लोग कभी 

नहीं कहते कि हम प्रकृत को जीत रहे हैं। ‍क्योंकि वे कहते हैं, हम प्रकृत के बेटे, हम प्रकृत को जीत कैसे सकेंगे? यह तो मां के ऊपर बलात्कार है!

लाओत्से कहता है, प्रकृत को हम जीत कैसे सकेंगे? यह तो पागलपन है। हम केवल प्रकृति के साथ सहयोगी हो जाएं, हम केवल

प्रकृति के कृपापात्र हो जाएं, हमें केवल प्रकृति की ग्रेस और प्रसाद मिल सके, तो पर्याप्त है। प्रकृति का वरदान हमारे ऊपर हो तो काफी है।

"ओशो ताओ उपनिषद"

In fact, we go to find the witness only when we do not trust ourselves.  When trust in oneself, logic also has

 There is no need to stand like

 The science that has developed in the West has evolved from logic, logic.  Aristotle is his father.  And where there is logic, there is biting.  Because logic breaks into pieces.  The method of reasoning is analysis, break-cut.  That is why the method of science is analysis, it is analytical, analyze it.  So they reached the molecule, breaking and breaking, reaching the last piece.

 The feminine mind is synthetical.  He does not break, he adds.  He says go on adding!  And when there is nothing left to add, which is in the hand

 Come, the same is true.  Therefore, the decisions taken by the feminine are of the universe, not of the molecule.  He said, the whole world is the same brahma.

 The scientist says, the whole world is a pile of molecules;  And each molecule is different, it has no connection with the other molecule.  Can not join even if we cannot.  There is a deep gap between two molecules, no molecule can join.  The whole world is like a pile of sand, the whole world is a pile of molecules.

 World is a pile of molecules?  Or is the method of science such that a pile of molecules appears?

 The feminine, experienced person says, there are no two in the world.  It is different for many;  There are not two, even dualities

 Is not.  The world is the same giant.  He thinks through folding.  The connection goes on.  When there is nothing left to connect, and the whole world joins goes. The woman thinks in the language of connecting.  Man thinks in breaking language - this man-mind!  Thinks in the language of connecting the female mind.  And where to add, the results will be different.  And where to break, the results will be different.  Keep in mind, where there is a break, there will be an attack.

That's why Western scientists say, we are conning nature, we are conquering Prakrit.  But in the east people like Laotse ever Do not say that we are winning Prakrit.  Because they say, how will we win Prakrit's son, Prakrit's son?  This is rape on the mother!

 Lao Tzu says, how will we win Prakrit?  This is madness.  We only associate with nature, we only Let us be thankful to nature, we can only get the grace and offerings of nature, then it is enough.  If the blessings of nature are upon us, it is enough.

 "Osho Tao Upanishad"


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यह ब्लॉग खोजें