Snehdeep Osho Vision

 ध्यान का तो अर्थ यह है कि प्रक्षेपण बिलकुल न हो। अगर यह कागज का फूल है, तो जिस कागज का फूल है, उसकी ही गंध आनी 

चाहिए । जिस कागज का फूल, ‍क्योंकि कागजों में गंध होती है। अगर आप रूसी कागज की किताब देखें, तो आपको गंध अलग मिलेगी। ‍क्योंकि रूस का वृक्ष और चीड़ , जिनसे वह कागज बनता है, अलग हैं। अगर आप जापानी किताब देखें, उसमें गंध अलग होती है। मैं तो किताबों को देखते-देखते ऐसा हैरान हुआ कि अगर आंख बंद करके मेरी नाक के पास किताब लाई जाए , तो मैं कह सकता हूं किस देश की है। उनकी गंध अलग है। ‍क्योंकि हर मुल्क की लकड़ी की गंध अलग है, जिससे वे बनते हैं कागज, वेसब के भिन्न हैं।

तो कागज का फूल किस कागज का बना है, इसकी गंध अगर आ जाए , तो मैं कहूंगा वह आदमी ध्यान में है। तथ्य को वैसा ही जान

लेना जैसा वह है, उसमें कुछ अपनी तरफ से न जोड़ना। लेकिन हम सब जोड़ते हैं। यह कोई अभिनेता ही जोड़ता है, ऐसा नहीं। हम सब जोड़ते हैं। हम सब वह देखते हैं, जो नहीं है। हम सब 

कागज के फूलों में गुलाब के फूल देखने में कुशल हैं–हम सब!


"ओशो ताओ उपनिषद"


Meditation simply means that projection should not occur at all.  If it is a paper flower, then the smell of the paper flower is the same needed .  The paper flower because the papers smell.  If you look at the Russian paper book, you will find the smell different.  Because the Russian tree and pine, from which it forms paper, are different.  If you look at the Japanese book, the smell is different.  I was surprised to see the books that if I close my eyes and bring a book near my nose, then I can say from which country.  Their smell is different.  Because the smell of wood is different from each country, the paper they are made from is different from all of them.

 So if the smell of paper is made of paper, if I smell it, then I would say that the man is in meditation.  Know the fact the same

 Take it as it is, do not add anything to it.  But we all add up.  It only adds an actor, not that.  We all add up.  We all see that which is not.  We all

 Skilled to see roses in paper flowers - we all!


 "Osho Tao Upanishad"




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यह ब्लॉग खोजें