Snehdeep Osho Vision

प्रेम का अर्थ है रूमानी आंख । वह कुछ ऐसी चीजें देख लेती है, जो कहीं भी नहीं हैं। फिर धीरे-धीरे  जो नहीं है, उसके साथ जैसे-जैसे 
रहिएगा, वह विदा होता जाएगा; वे जो है, वह प्रकट होने लगेगा। और जब वह प्रकट होगा, तब आपको लगेगा कि कोई चीटिंग हो गई, कोई धोखा हो गया। बाकी धोखा कुछ नहीं हुआ है। आपने कुछ प्रोजेक्ट किया था, आपने कुछ डाला था, जो था नहीं वस्तुओं में।
हम एक अर्थ में, यह जो डालने की कला है, उससे ही जी रहे हैं। हय चीज में हम वह देखते हैं, जो वहां नहीं है। और तब हम एक 
ऐसी दुनिया अपने आस-पास निर्मित कर लेते हैं, जो बिलकुल सपनों की है। इसलिए रोज रोना पड़ता है, ‍क्योंकि सपने जरा ही टकरा जाते हैं कहीं और कांच की तरह चकनाचूर हो जाते हैं।
"ओशो ताओ उपनिषद "

Love means romantic eyes.  She sees things that are nowhere.  Then slowly with what is not, as Wait, he will go away;  What they are will begin to manifest.  And when it appears, then you will feel that someone has cheated, cheated.  The rest is nothing but deception.  You did some projects, you put something that wasn't in the objects.We are, in a sense, living by the art of putting it.  In the hay thing we see that which is not there.  And then we They create such a world around them, which is absolutely dream.  That is why we have to cry every day, because the dreams collide a little, and are shattered like glass elsewhere.
 "Osho Tao Upanishad"


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यह ब्लॉग खोजें