Snehdeep Osho Vision

 पृथ्वी पर जितने जानने वाले  लोग हुए हैं, उन सब में लाओत्से बहुत अद्वितीय है।

कृष्ण की गीता में कोई साधारण बुद्धि का ‍व्यक्ति भी कुछ जोड़ना चाहे तो जोड़ सकता है। महावीर के वचनों में या बुद्ध और

क्राइस्ट के वक्तव्यों में कुछ भी मिश्रित किया जा सकता है। और पता लगाना बहुत कठिन होगा। ‍क्योकि उनके वक्तव्य ऐसे हैं कि

साधारण मनुष्य की नीति और समझ के प्रतिकुल नहीं पड़ते। और इसलिए दुनिया के सभी शास्त्र प्रक्षिप्त हो जाते हैं; इंटरपोलेशन  हो जाता है। दूसरी पीढियां उनमें बहुत कुछ जोड़ देती हैं। उन शास्त्रों को शुद्ध रखना असंभव है।

लेकिन लाओत्से की किताब जमीन पर बचने वाली उन थोड़ी सी किताबों में से एक है, जो पूरी तरह शुद्ध है। इसमें कुछ जोड़ा नहीं

जा सकता। न जोड़ने का कारण यह है कि जो लाओत्से कहता है, लाओत्से की हैसियत का ‍व्यक्ति ही उसमें कुछ जोड़ सकता है।

‍क्योंकि लाओत्से जो कहता है, वह साधारण समझ से इतनी प्रतिकूल बातें हैं, सो मच अपोज्ड टु दि कामन सेंस, कि साधारण आदमी उसमें कुछ भी जोड़ नहीं सकता। किसी को कुछ जोड़ना हो, तो लाओत्से होना पड़ेगा। और लाओत्से होकर जोड़ने में फिर कोई हर्ज नहीं है।

यह वक्तव्य भी  ऐसा ही वक्तव्य है। यह आपने कभी भी न सुना होगा कि संत दयावान नहीं होते हैं। संतों के संबंध में जो भी आपने सुना होगा, जरूर ही जाना होगा की वे परम दयालु होते हैं। और लाओत्से कहता है कि संत सदय नहीं होते। इस वक्तव्य में

जोड़ना बहुत मुश्किल है। लाओत्से कहता है कि जैसे घास-निर्मित कुत्तों के साथ हम ‍व्यवहार करते हैं, संत ऐसा ही ‍व्यवहार हमारे

साथ करते हैं। बहुत अजीब सी बात मालूम पड़ती है; इसलिए समझने जैसी बात है। और लाओत्से जितनी भलीभांति संतों को जानता है, शामद ही कोई और जानता हो। असल में, हम संतों के संबंध में जो कहते हैं, वह हमारी समझ है। और लाओत्से जो संतों के संबंध 

में कह रहा है, वह संतों की समझ है।


"ओशो ताओ उपनिषद"


Laotse is very unique among all the people who have come to know on earth.

 Even a person of ordinary intelligence can add something to Krishna's Gita if he wants to add it.  In the words of Mahavira or Buddha and

 Anything can be mixed in Christ's statements.  And it will be very difficult to find out.  Because their statements are such that

 Do not be counter to the policy and understanding of everyday people.  And so all the scriptures of the world become illuminated;  Interpolation takes place.  Other generations add a lot to them.  It is impossible to keep those scriptures pure.

 But Laotse's book is one of the few books on the ground that is completely pure.  Nothing added to

 Can go  The reason for not adding this is that what Laotse says, only someone of Laotsay's status can add to it.

 Because what Laotsay says are so unfavorable things from ordinary understanding, so much appended to the common sense, that an ordinary man cannot add anything to it.  If someone wants to add something, Laosse will have to be.  And there is no harm in connecting through Lao Tzu.

 This statement is also a similar statement.  You must have never heard that saints are not kind.  Whatever you have heard about saints, you must have known that they are the most merciful.  And Lao Tzu says that saints are not members.  In this statement

 It is very difficult to add.  Lao Tzu says that just as we treat grass-fed dogs, saints treat us like this

 Do with  Seems very strange;  Therefore, it is a matter of understanding.  And as much as Laotse knows saints, only Shamad knows anyone else.  Actually, what we say in relation to saints is our understanding.  And Lao Tzu, the relation of saints

 I am saying, that is the understanding of saints.


 "Osho Tao Upanishad"



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यह ब्लॉग खोजें