Snehdeep Osho Vision

हिन्दू दर्शन के अनुसार एक शब्द है, माया । मापा का मतलब होता है, जो माना जा सकता है, दैट व्हिच इज़ मेजरबल। माया का मतलब इल्यूजन नहीं होता, माया का मतलब भ्रम नहीं होता। माया का मतलब होता है, जो मापा जा सकता है, जो मेय है, मेजरबल है। जो मेय है, वह माया है। क्योंकि नापा जा सकता है, इसलिए इल्यूजन है। माया का अर्थ नहीं होता भ्रम। जो नापा जा सकता है, वह सत्य नहीं है। ‍क्योंकि सत्य अमाप है, वह इम्मेजरेबल है, वह अमेय है। उसको हम माप न सकेंगे।
लाओत्से कहता है, ―"कितना अथाह!"
पर लाओत्से एक शब्द अकारण नहीं बोलता। तपय फिर से सोेच लें । अगर लाओत्से कहे अथाह, तो माप हो गया। अगर लाओत्से कहे अथाह, दिस वर्ल्ड इज़ इम्मेंजरेबल । तो कोई भी कह सकता है, यू हैव मेजर्ड ।
"ओशो ताओ उपनिषद"

According to Hindu philosophy, one word is Maya.  Measured means, that can be assumed, that which is major.  Maya does not mean illusion, maya does not mean illusion.  Maya means, which can be measured, which is Maya, is majorable.  The one who is Maya is Maya.  Because it can be measured, so is the elusion.  Maya does not mean confusion.  What can be measured is not true.  Because truth is measureless, it is immeasurable, it is immovable.  We will not be able to measure it.
Lao Tzu says, "How unfathomable!"
But Lao Tzu does not utter a single word without reason.  Think again.  If Lao Tzu says immeasurable, then measurement is done.  If Lao Tse says bottomless, this world is irreversible.  So anyone can say, You have Majored.

"Osho Tao Upnishad"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यह ब्लॉग खोजें