Snehdeep Osho Vision

लाओत्से की दृष्टि में समय का कोई ‍व्यवधान नहीं है। अभी हो जाएं खाली ; यहीं खोल दें मुट्ठी।
लाओत्से यह भी कहता है कि भराव कभी भी शांत नहीं हो सकता। आधा घड़ा भरा है, आवाज होती है; पौना घड़ा भरा है, आवाज होती 
है। लाओत्से कहता है, कितना ही घड़ा भरा हो, आवाज होती ही रहेगी। सिर्फ खाली घड़ा शांत हो जाता है। ‍क्यों ?
आप कहेंगे, कभी तो ऐसा हो सकता है कि घड़ा बिलकुल ही भरा हो और आवाज न हो।
लेकिन लाओत्से नहीं मानता। लाओत्से कहता है कि घड़ा भरा हो, तो एक बात तय हो गई की दो चीजें हैं: घड़ा है,और जो चीज भरी
है। और जहां द्वैत है, वहां पूर्ण शांति नहीं हो सकती।
"ओशो ताओ उपनिषद"
There is no disruption of time in Lao Tzu's view.  Be empty now;  Open your fist here.
 Lao Tzu also says that filler can never calm down.  Half the pitcher is full, there is a sound;  The quarter is full, the sound is
 is.  Lao Tzu says, no matter how full the pitcher is, there will be noises.  Only the empty pitcher cools down.  Why?
 You will say, at times it may happen that the pitcher is very full and there is no sound.
 But Lao Tzu does not agree.  Lao Tzu says that if the pot is full, one thing is decided that there are two things: the pot is there, and the thing which is full
 is.  And where there is duality, there cannot be complete peace.
 "Osho Tao Upanishad"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यह ब्लॉग खोजें