Snehdeep Osho Vision

लाओत्से ने प्रार्थना के लिए कोई जगह नहीं है। लाओत्से कहता है, कोई सवाल ही नहीं है; तुम्हारे पास जितना है, उतना छोड़ दो।
अगर ठीक से समझें, तो वह धर्म टाइम-प्रॉडक्ट हो गया , समय से उत्पन्न हुआ। और जो समय से उत्पन्न होता है, वह कालातीत नहीं 
होता। जिस चीज को समय के द्वारा पैदा किया जाता है, वह समय में ही नष्ट हो जाती है। ध्यान रखें, जो चीज समय के भीतर 
जन्मती है, वह समय के भीतर ही मर जाती है। जिसका कोई एक छोर समय में है, उसका दूसरा छोर समय के बाहर नहीं हो सकता।
लेकिन शून्यता तत्क्षण हो सकती है–इसी वक्त,अभी। यह तत्क्षण कहना भी गलत है। असल में, शून्यता  के बाहर घटित होती
है। भराव समय के भीतर होता है; रिक्तता समय के बाहर  होती है। रिक्त होते ही समय के बाहर हैं आप। और रिक्त होने के लिए 
समय की कोई जरूरत नहीं है।
इसलिए अगर लाओत्से के पास कोई जाकर पूछे कि मैंने बहुत पाप किए हैं, बहुत बुराइयां की हैं, मैं बहुत बुरा आदमी हूं, मेरी मुक्ति
में कितनी देर लगेगी ? तो लाओत्से कहता है, अभी हो सकती है, यहीं हो सकती है। लाओत्से कह सकता है, अभी हो सकती है, यहीं हो 
सकती है। ‍क्योंकि वह कहता है, सवाल यह नहीं है। तुम्हें कुछ होना नहीं है; तुम जो हो, उसको भी छोड देना है।
इसलिए लाओत्से ने कोई ख्याल नहीं दिया इस बात का कि कितने जन्म तुम्हें लगेंगे, कितना वक्त लगेगा। नहीं, लाओत्से कहता है, 
अभी और यहीं। इसलिए लाओत्से ने जिस निर्वाण की बात की है, वह सडन एनलाइटेनमेंट है। अभी हो सकता है। इसमें क्षण भी
गंवाने की जरूरत नहीं है। हां, तुम्हीं न चाहते होओ, तो बात अलग है। और कोई बाधा नहीं है। लाओत्से कहता है, और कोई बाधा नहीं 
है। तुम्हीं न चाहो, तो बात अलग है। और कोई बाधा नहीं है। और सब बहाने हैं।
"ओशो ताओ उपनिषद"
Laotse has no place for prayer.  There is no question, Lao Tzu says;  Leave as much as you have.
 If understood properly, then that religion became time-produced, originated from time.  And the time that arises is not timeless
 Happen.  The thing which is produced by time, is destroyed in time itself.  Keep in mind that things within time
 She is born, she dies within time.  One end of which is in time, its other end cannot be outside of time.
 But nothingness can happen instantly — right now, right now.  It is also wrong to say this immediately.  Actually, happens outside of nothingness
 is.  Filler occurs within time;  The vacancy occurs outside of time.  You are out of time as soon as you become empty.  And to be blank
 There is no need for time.
 So if someone goes to Laotse and asks if I have committed many sins, committed many evils, I am a very bad man, my salvation
 How long will it take?  So Lao Tzu says, it can happen now, it can happen here.  Lao Tzu can say it can be right now
 Can.  Because he says, this is not the question.  You don't have to be anything;  Whatever you are, leave that too.
 So Lao Tzu did not give any thought to how many births you would take, how long it would take.  No, Lao Tzu says,
 Right now and here.  Therefore, the nirvana that Laotse has spoken of is the Sadan Enlightenment.  can certainly.  Even moment in
 There is no need to lose.  Yes, you don't want to, so the matter is different.  And there is no barrier.  Lao Tzu says no more obstacles
 is.  If you don't want to, then the matter is different.  And there is no barrier.  And all are excuses.
 "Osho Tao Upanishad"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यह ब्लॉग खोजें