Snehdeep Osho Vision

रहस्य का अर्थ है, उसे कभी पाया हुआ नहीं कहा जा सकता, जाना हुआ नहीं कहा जा सकता; न जाना हुआ भी नहीं कहा जा सकता।
ज्ञात नहीं, अज्ञात नहीं। इतना बड़ा है सब कि हमारा कुछ भी कहना सार्थक नहीं होता।
इसलिए लाओत्से कहता है, फिर भी,स्टिल, तुम सब हल कर लोगे, तुम सब राज खोल लोगे, तुम सब ग्रंथियां सुलझा लोगे, तुम्हारी सब बीमारियां गिर जाएंगी,फिर भी जगत का रहस्य नहीं खुल जाएगा। रहस्य और सघन हो जाएगा, जैसे अथाह जल तमो वृत सा!

"ओशो ताओ उपनिषद"

Mystery means, it can never be said to be found, not known;  It can not be said that it is not known.
 Not known, not unknown.  Everything is so big that nothing we say is meaningful.
 That's why Lao Tzu says, Still, you will solve all, you will open all secrets, you will solve all glands, all your diseases will fall, yet the mystery of the world will not be revealed.  The mystery will become more dense, like a deep water hole!

 "Osho Tao Upanishad"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यह ब्लॉग खोजें