Snehdeep Osho Vision

लाओत्से के साथ कदम उठाना खतरे में कदम उठाना है। ‍क्योंकि सुरक्षा का तो कोई आश्वासन लाओत्से नहीं देता। लाओत्से तो 
ऐसी खतरनाक राह बताता है, जहां आप खो जाएंगे, बचेंगे नहीं। लाओत्से तो कहता है, खोने का ही मार्ग है यह, मिट जाने की ही गैल 
है यह। अब उसके साथ, उसके साथ जाने को वही राजी होगा, जो यह पक्का समझ ले कि पाकर भी कुछ नहीं पाया, तो खोकर देख 
लें । दौड़ कर जब नहीं पाया , तो अब खड़े होकर देख लें ! और जब बुद्धिमानी से नहीं मिला , तो अब पागल होकर देख लें । तो बहुत कम लोग उतना साहस कर पाते हैं। इसलिए बहुत कम लोग उस यात्रा पर जा पाते हैं। 
ओशो ताओ उपनिषद
To step with Laotse is to step into danger.  Because no assurance is given by security.  Lao Tzu
Such a dangerous path, where you will be lost, will not survive.  Lao Tzu says, this is the only way to lose, only to lose
 is this.  Now with him, he will be ready to go with him, who will be sure that even after getting nothing, then look lost.
 Take it.  When you could not run, now stand and watch!  And when not met wisely, now look mad.  So very few people are able to do so much courage.  Therefore very few people are able to go on that trip.
 Osho Tao Upanishad

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यह ब्लॉग खोजें