Snehdeep Osho Vision

 लाओत्से कहता है कि यह भवन बनाने की जरूरत ही नहीं है। किस पागल ने तुमसे कहा ? लाओत्से ईश्वर का नाम भी नहीं लेता 

अपने पूरे वक्तव्यों में–जान कर । ‍क्योंकि वह कहता है, ईश्वर का नाम लेते ही आदमी कोशिश करता है कि अपने अहंकार को ईश्वर से जोड़ ले । वह नाम भी नहीं लेता ईश्वर का। वह परम पद की बात ही नहीं करता। वह मोक्ष की बात ही नहीं करता। वह कहता है, अंतिम पद! आख़िरी पद! पीछे खड़े हो जाओ! वही मोक्ष है।

कोई राजी नहीं होता पीछे खड़े होने को। आप आगे खड़े होने को किसी भी काम में राजी कर सकते हैं आदमी को–किसी भी काम में ! कितना ही एब्सर्ड और कितना ही मूढ़तापूर्ण हो, आगे खड़े होने के लिए आप आदमी को किसी भी चीज के लिए राजी कर सकते हैं।

पीछे खड़े होने के लिए, अगर परमात्मा भी मिलता हो पीछे खड़े होने से, तो आदमी को आप राजी नहीं कर सकते हैं। पीछे खड़े  होने की तैयारी ही हमारी भीतर की निकृष्टता नहीं दिखा पाती; भीतर श्रेष्ठता हो, तो ही संभव है कि कोई पीछे खड़े होने को राजी हो जाए । और मजा यह है कि प्रथम केवल वही पहुंच पाते हैं, जो पीछे खड़े हो जाते हैं। और मोक्ष की अंतिम ऊंचाई उनको उपलब्ध

होती है, जो जल की भांति वादियों और घाटियों की अंतिम नीचाई को खोजने के लिए राजी हो जाते हैं।

यह जो विपरीत का नियम है, इसे ध्यान में रख कर लाओत्से कहता है कि मैं एक ही सूचना देता हूं, जल के सदृश्य जो हो जाए , वह ताओ को उपलब्ध हो जाता है।


"ओशो ताओ उपनिषद"


Laotse says that there is no need to build this building.  What crazy told you?  Lao Tzu does not even name God

 In all your statements - knowingly.  Because he says, as soon as the name of God is taken, a man tries to connect his ego with God.  He does not even take the name of God.  He does not even talk about the ultimate post.  He does not talk about salvation.  He says, last post!  Last post!  Stand back  That is salvation.

 Nobody is ready to stand back.  You can persuade a man to stand in any work - in any work!  No matter how absurd and how silly you are, you can persuade a man to stand for anything.

 To stand back, even if God gets by standing back, you cannot convince a man.  Preparation to stand back only does not show our inner badness;  If there is superiority within, then only one can agree to stand back.  And the fun is that the first ones reach only those who stand back.  And the ultimate height of salvation available to them

 There are those who, like water, agree to find the final lowliness of the plains and valleys.

 Keeping this in mind, the law of the opposite, Lao Tzu says that I give the same information, whatever becomes like water, it becomes available to the Tao.


 "Osho Tao Upanishad"



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यह ब्लॉग खोजें