Snehdeep Osho Vision

 लाओत्से कहता है, परम श्रेष्ठता तो वह है, जो अनायास, जल के सदृश्य, उन स्थानों को खोज लेती है, जिन स्थानों में जाने के

लिए हम कभी भी राजी न हों, जिनकी हमारे मन में बड़ी निंदा है।

―जल की महानता हितैषणा में निहित है और उस विनम्रता में, जिसके कारण वह अनायास ऐसे निम्नतम स्थान ग्रहण करता है, जिनकी हम निंदा करते हैं। इसलिए तो जल का स्वभाव ताओ के निकट है।’

लाओत्से कहता है, ताओ का अर्थ है धर्म। ताओ का अर्थ है स्वभाव। ताओ का अर्थ है स्वरूप। जीवन का जो परम नियम है, उसका नाम है ताओ। लाओत्से कहता है, जल की यह ‍व्यवस्था ठीक ताओ के निकट है। ताओ को उपलब्ध ‍व्यक्ति भी इसी तरह, सर्वोत्कृष्ट ‍व्यक्ति भी इसी तरह नीेेचे, पीछे और दूर हट जाता है। छाया में, जहां उसे कोई देखे भी नहीं। भीड़ की अंतिम कतार में, जहां कोई 

संघर्ष न हो। और जब भी कोई वहां मौजूद हो, तब वह पीछे हटता चला जाता है।

दो तरह के लोग हैं: आगे बढ़ते हुए लोग और पीछे हटते हुए लोग। पीछे हटते हुए लोग कभी-कभी पैदा होते हैं। कभी कोई बुद्ध, 

कभी कोई लाओत्से, कभी कोई क्राइस्ट। आगे बढ़ते हुए लोगों की बड़ी भीड़ है।


"ओशो ताओ उपनिषद"


Lao Tzu says, the ultimate superiority is that which, spontaneously, like water, discovers the places to go.

 But we should never agree, which we have in our heart.

 The greatness of Aijal lies in good conduct and in that humility, because of which he involuntarily occupies the lowest position we condemn.  That is why the nature of water is close to the Tao. '

 Lao Tse says Tao means religion.  Tao means nature.  Tao means form.  The ultimate law of life is named Tao.  Lao Tzu says that this system of water is right near Tao.  The person available to the Tao likewise, the superior person likewise moves down, back and away.  In the shadow, where no one can see him.  In the last queue of the crowd

 Do not struggle.  And whenever someone is present there, he goes back.

 There are two types of people: people moving forward and people retreating.  Retracted people are sometimes born.  Sometimes some Buddha,

 Sometimes some Laotsay, sometimes some Christ.  There is a large crowd of people moving forward.


 "Osho Tao Upanishad"



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यह ब्लॉग खोजें