Snehdeep Osho Vision

 चूंकि उनका अपना कोई स्वार्थ नहीं, इसलिए उनके लक्ष्यों की पूर्ति हो जाती है।’

ये मनुष्य के इतिहास में बोले गए सबसे ज्यादा पैराडाक्सिकल वचन हैं, और सबसे मूल्यवान। इन एक- एक वचन से एक- एक बाइबिल निर्मित हो सकती है। लाओत्से कहता है कि चूंकि उनका अपना कोई स्वार्थ नहीं, उनके सब स्वार्थ पूरे हो जाते हैं। वह कह यह रहा है

कि स्वार्थ, जीवन का जो परम आनंद है, वही जीवन का स्वार्थ है। जो ‍व्यक्ति अहंकार को छोड़ देता है, वह परम आनंद को उपलब्ध 

हो जाता है। और जो ‍व्यक्ति अहंकार को छोड़ देता है, उसके लिए भय समाप्त हो जाता है। ‍क्योंकि अहंकार के साथ भय है कि मैं

मिट न जाऊं , नष्ट न हो जाऊं , हार न जाऊं , असफल न हो जाऊं । ये सब भय समाप्त हो गए । जहां भय नहीं है, वहां सुरक्षा है।

हम तो उलटा करते हैं। जितनी सुरक्षा करते हैं, उतने असुरक्षित हो जाते हैं। और जितने बचना चाहते हैं, उतने भयभीत हो जाते हैं।

और जितना सोेचते हैं कि अपने को बचा लें, बचा लें, बचा लें, उतना ही पाते हैं कि अपने को खोते चले जा रहे हैं, खोते चले जा रहे 

हैं।

लाओत्से कहता है, अगर कभी भंवर में फंस जाओ, तो पहला काम यह करना, भंवर से लड़ना मत , भंवर के साथ डूबने को राजी हो

जाना। तो तुम्हारी ताकत जरा भी नष्ट न होगी। और भंवर शीघ्रता से आदमी को नीेेचे ले जाता है। भंवर ऊपर बड़ा होता है, नीचे

छोटा होता जाता है। स्क्रू की तरह नीेेचे छोटा होता जाता है। नीेेचे से बच कर निकलने में जरा भी कठिनाई नहीं है। अपने आप

आदमी निकल जाता है। लेकिन ऊपर जो लड़ता है, वह नीेेचे बचता है, तब तक ताकत नहीं रहती। डूब जाना भँवर के साथ, नीेचे

निकल आना बाहर। कुछ करना न पड़ेगा।


लाओत्से कहते हैं, सुरक्षित हैं वे , जिन्हें सुरक्षा की कोई चिंता न रही। अभय  हो गए, जिन्होंने भय को अंगीकार कर लिया, भय से जो बचते नहीं। आगे आ गए, जो पीछे खड़े होने को राजी हो गए । और जो मिटने को तैयार,मरने को तैयार, अमृत उनकी उपलब्धि है।

"ओशो ताओ उपनिषद"

Since they have no selfish interest, their goals are met. '

These are the highest spoken paradoxical utterances in the history of man, and the most valuable.  Each of these verses can create a Bible.  Lao Tzu says that since they have no selfish interest, all their selfishness is fulfilled.  He is saying

That selfishness, the ultimate joy of life, is the selfishness of life.  The person who gives up the ego is available to the supreme bliss

 it happens.  And for the person who leaves the ego, the fear disappears.  Because with ego there is fear that I

Do not be erased, do not perish, do not lose, do not fail.  All these fears ended.  Where there is no fear, there is safety. We reverse.  The more security you protect, the more vulnerable you become.  And the more you want to escape, the more fearful you become. And the more you think that you save yourself, save, save, the more you find yourself losing, going on losing

 Huh.

 Lao Tzu says, if ever you get stuck in a vortex, the first thing to do is do not fight the vortex, be ready to drown with the vortex

 go.  So your strength will not be destroyed at all.  And the vortex quickly takes the man down.  The vortex grows up, down Gets smaller.  Like a screw, the bottom gets smaller.  There is no difficulty in escaping from Neche.  on one's own The man leaves.  But the one who fights above, is saved at the bottom, till then there is no strength.  Drown with whirlpool, down Get out  Will not have to do anything.


 Lao Tzu says those who are safe have no security concerns.  Abhay became one who embraced fear, fear which does not escape.  Came forward, who agreed to stand back.  And those who are ready to disappear, ready to die, nectar is their achievement.

 "Osho Tao Upanishad"



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यह ब्लॉग खोजें