Snehdeep Osho Vision

 अब तक इस जगत में जितने परम ज्ञान की बातों का जन्म हुआ है, वे कोई भी बातें तर्क से पैदा नहीं हुईं; वे सभी बातें अंतदृष्टि से पैदा हुई हैं। 

अब तक विज्ञान की विगत दो हजार वर्षो में जो भी खोज-बीन है, बड़े से बड़े वैज्ञानिक का कहना यही है कि जब मैं शिथिल होता हूं,  रिलैक्स्ड होता हूं, तब न मालूम कैसे निष्कर्ष आ जाते हैं। कभी-कभी आपको भी अनुभव होता है। कोई नाम खो गया, स्मरण नहीं 

आता है। बहुत कोशिश करते हैं, नहीं आता है। फिर छोड़ देते हैं, कुर्सी पर लेट जाते हैं, सिगरेट पीने लगते हैं, अखबार पढ़ने लगते हैं, या रेडियों खोल लेते हैं, या बगीचे में निकल कर जमीन खोदने लगते हैं। और अचानक जैसे भीतर से वह नाम, जो इतनी परेशानी से खोजते थे और याद नहीं आता था, भीतर से आ जाता है। यह बुद्धि का काम नहीं है। बुद्धि ने कोशिश कर ली थी; यह नहीं आ सका था।

लाओत्से कहता है, सोचोगे तो भटक जाओगे। मत सोेचो, और निष्कर्ष आ जाएगा। सोेचना छोड़ दो और प्रतीऺक्षा करो, और निष्कर्ष आ जाएगा। तुम सिर्फ प्रतीऺक्षा करो; प्रश्न तुम्हारे भीतर हो और तुम प्रतीऺक्षा करो; उत्तर मिल जाएगा। सोेचो मत। ‍क्योंकि जब तुम सोेचोगे, तुम क्या पा सकोगे ? तुम्हारी सामर्थ्य कितनी है ? जैसे कोई एक लहर सोेचने लगे जगत की समस्याओं को, ‍क्या सोेच पाएगी ? अच्छा है

कि सागर पर छोड़ दे और प्रतीऺक्षा करे कि सागर ही उत्तर दे दे।

"ओशो ताओ उपनिषद"


Till now, all the things of absolute knowledge that have been born in this world, none of those things were born of logic;  All those things are born of insight.

 So far whatever science has been discovered in the last two thousand years, the greatest scientist has said that when I am relaxed, relieved, then I do not know how to come to conclusions.  Sometimes you also experience.  No name lost, no memory

 Comes.  Try a lot, doesn't come.  Then they leave, lie down on a chair, start smoking cigarettes, start reading newspapers, or open the radios, or go out in the garden and dig the ground.  And suddenly, the name that comes from within, which was searched with so much trouble and cannot remember, comes from within.  This is not a work of wisdom.  Wisdom had tried;  It could not come.

 Lao Tzu says if you think you will go astray.  Do not think, and the conclusion will come.  Quit thinking and wait, and the conclusion will come.  You just wait;  The question is within you and you wait;  Will get an answer.  Do not think  Because when you sleep, what will you be able to find?  How much is your strength  As one wave starts thinking the problems of the world, will it think?  that's good

 Leave it on the ocean and wait that the ocean answers.

 "Osho Tao Upanishad"



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यह ब्लॉग खोजें