Snehdeep Osho Vision

लाओत्से कहता है कि धौंकनी जब खाली हो लोहार की, तो ऐसा मत समझना की शक्तिहीन हो गई। खींचेगी वायु को भीतर, फेकेगी वायु को बाहर। वह जो खालीपन है, वह भरे होने की तरफ एक कदम है। लेकिन हमें खालीपन में सिर्फ खालीपन दिखाई पड़ता है,और भरेपन में सिर्फ भरापन दिखाई पड़ता है।
लाओत्से कहता है, खालीपन भरेपन की तरफ एक कदम है और भरापन खाली होने की पुनः तैयारी है। और जीवन के ये दाएं और बाएं पैर हैं। एक पैर से जीवन नहीं चलता। श्वांस भीतर आती है, वह भी जीवन का एक पैर है। और श्वांस बाहर जाती है, वह भी
जीवन का एक पैर है। अगर दो श्वांस को देखें, तो खयाल में आ जाएगा कि बाहर जाती श्वांस मौत जैसी है, भीतर आती श्वांस जन्म 
जैसी है। जो लोग श्वांस के विज्ञान को गहराई से जानते हैं, वह कहते हैं, हर श्वांस पर हम भरते हैं और पुर्नजीवित होते हैं।
लेकिन मृत्यु का अर्थ शक्तिहीन हो जाना नहीं है। मृत्यु का अर्थ केवल इतना ही है कि हम पुनः शक्तिशाली होने के लिए तैयार हो
गए ; हमने पुराने को फेक दिया और नए को भरने  की हमारी क्षमता फिर स्पष्ट हो गई है।
लाओत्से कहता है कि स्वर्ग और पृथ्वी के बीच भी अस्तित्व धौंकनी की भांति चलता है। स्वर्ग और पृथ्वी के बीच भी अस्तित्व धौंकनी की भांति चलता है। पूरे जगत को हम जाती और आती हुई श्वांस की ‍व्यस्था में समझ सकते हैं–पूरे जगत को ! अगर सुबह
सूरज का निकलना भरती हुई श्वांस है, तो सांझ सुरज का डूब  जाना फिर रिक्त होती श्वांस है। पूरा जगत श्वांस से स्पंदित है–धौंकनी की भांति
और अभी –लाओत्से को तो खयाल में भी नहीं हो सकता था–अभी आइंस्टीन और  उसके साथियों की सतत खोज का जो परिणाम है, 
वह यह है कि एक नवीनतम खयाल फिजिक्स ने जगत को दिया। और वह है ‍एक्सपैंडिंग यूनिवर्स का। अब तक हम सोेचते थे कि जगत थिर है। लेकिन अब वैज्ञानिक कहते हैं, जगत ‍एक्सपैंडिंग है, विस्तार होता हुआ है। जैसे कि कोई बच्चा अपने रबर के गुब्बारे में हवा भर रहा हो और गुब्बारा बड़ा होता जाए , ऐसा जगत रोज बड़ा हो रहा है। जितनी देर हम यहां बोलेंगे, उस बीच जगत बहुत बड़ा हो चुका होगा। प्रति सेकेंड लाखों मील की रफ्तार से जगत बड़ा हो रहा है। उसकी जो बाहरी परिधि है, वह आगे फैलती जा रही है। 
तारे एक-दूसरे से दूर होते जा रहे हैं। जैसे कि एक छोटा रबर का फुग्गा है। उसको हम फुलाएँगे , तो उसकी परिधि पर दो बिंदु अगर
बने हों, तो जैसे-जैसे फुग्गा फूलता जाएगा, दोनों बिंदु दूर होते जाएंगे। फुग्गा बड़ा होता जाएगा, बिंदु दूर होते जाएंगे। सब तारे एक-
दूसरे से दूर होते जा रहे हैं; केंद्र से परिधि दूर होती जा रही है।
पूरब के मनीषी कहते रहे हैं कि उस फैलते हुए ‍एक्सपैंशन  को हम कहते हैं सृष्टि , और जब सिकुड़ती है सृष्टि , श्वांस जब श्वांस बाहर जाने लगती है, तो हम उसे कहते हैं प्रलय। जब जगत पूरा फैल जाता है, तो अनिर्वायता वापस लौटना शुरू हो जाता है। जैसे आपने श्वांस भर ली और आपके फेफड़े फैल गए ; और फिर श्वांस निकलनी शुरू होगी और फेफड़े सिकुड़ जाएंगे।

"ओशो ताओ उपनिषद"

Lao Tzu says that when the blacksmith blows the blacksmith, it becomes powerless not to think so.  Will pull air in, throw air out.  The emptiness that he is, is a step toward being filled.  But we see only emptiness in emptiness, and just fullness in emptiness.
 Lao Tzu says, emptiness is a step towards fullness and fullness is a re-preparation of emptiness.  And these are the right and left legs of life.  Life does not work with one leg.  The breath comes in, that too is a leg of life.  And the breath goes out, that too
 Life has a leg.  If you look at the two breaths, it will come to your mind that the breath going out is like death, the breath coming inside
 As it is.  Those who know the science of breathing deeply, he says, at every breath we replenish and resurrect.
 But death does not mean becoming powerless.  Death only means that we are ready to be powerful again
 went ;  We throw away the old and our ability to fill the new has become clear again.
 Lao Tzu says that existence between heaven and earth also operates like a bellows.  The existence between heaven and earth also runs like a bellows.  We can understand the whole world in the order of breathing and breathing - the whole world!  If morning
 If the sun is coming out, the breathing is breathing, then the sinking of the evening sun is again the breath.  The whole world is pulsed with breath - like a bellows
 And now –Laotsay could not even think — now the result of the continuous search of Einstein and his colleagues,
 That is one of the latest ideas Physics gave to the world.  And that's the Expanding Universe.  Till now we used to think that the world is fixed.  But now scientists say, the world is expanding, expanding.  As a child is filling air in his rubber balloon and the balloon gets bigger, the world is getting bigger everyday.  By the time we speak here, the world will have become very big in the meantime.  The world is growing at a speed of millions of miles per second.  Its outer periphery, it is spreading further.
 The stars are becoming distant from each other.  Like a small rubber fringe.  If we inflate it, two points on its circumference
 If made, both points will fade away as the figure grows.  The figure will grow larger, the points will go away.  All stars are one-
 Becoming distant from the other;  The circumference is getting away from the center.
 The mystics of the East have been saying that we are called the expanding expansion of the universe, and when the creation shrinks, when the breath starts to go out, we call it the Holocaust.  When the world spreads, indispensability begins to return.  As you inhale and your lungs expand;  And then the breath will start coming out and the lungs will shrink.

 "Osho Tao Upanishad"



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यह ब्लॉग खोजें