Snehdeep Osho Vision

लाओत्से कहता है, जो अपने श्रेय का दावा नहीं करते, उन्हें कभी श्रेय से वंचित नहीं किया जा सकता। वंचित उन्हीं को किया जा
सकता है, जो दावा करते हैं। और मजा यह है कि दावा वे ही करते हैं, जो पहले से ही वंचित हैं, जिन्हें कुछ मिला ही नहीं। दावा की
इच्छा ही इसलिए पैदा होती है की कोई आनंद कृत्य में तो उपलब्ध नहीं हुआ, अब श्रेय पाने में उपलब्ध हो जाए । और दावा की इच्छा इसलिए भी पैदा होती है की वस्तुतः अगर आपने कृत्य न किया हो, तो दावे की इच्छा पैदा होती है। ‍क्योंकि कृत्य में अपने आप में
इतना टोटल, इतना संतुस्ट है की उसके ऊपर कोई दावे का सवाल नहीं उठता। लेकिन जिसने पूरा नहीं किया, उसके भीतर पश्चाताप, रिपेंटेंस, उसके पीछे कुछ ग्लानि सरकती रहती है की मैं नहीं कर पामा। वह यह नहीं कर पाया, इस कीड़े को दबाने के लिए , 
मैंने किया , इसकी उद्दघोषणा करता है। 
जीवन में दावा सिर्फ ग्लानि से पैदा होता है।
मनोवैज्ञानिक भी अब इस सत्य से स्वीकृति देते हैं। विशेषकर एडलर , इस युग के तीन बड़े मनोवैज्ञानिकों में एक, वह लाओत्से की इस 
बात को बहुत गहनता से स्वीकार करता है।
जो आदमी हीन होता है, वह महत्वकांक्षी हो जाता है।
ओशो ताओ उपनिषद
Lao Tzu says, those who do not claim their credit can never be denied credit.  Be deprived only
 Who claim.  And the fun is that those who claim are already deprived, who have not received anything.  Claimed
 Desire arises because no pleasure was available in the act, now it becomes available to get credit.  And the desire to claim also arises because in reality if you have not done the act, then the desire for claim is born.  Because in the act itself
 So much total, so satisfied that there is no question of any claim on him.  But the one who has not completed, repentance, repentance, some guilt moves behind him that I cannot do it.  He could not do it, to suppress the insects,
I did, proclaim it.
Claims in life arise only from guilt.
Even psychologists now approve of this truth.  Especially Adler, one of the three big psychologists of this era, he 
Accepts the matter very deeply.
A man who is inferior becomes ambitious.
 Osho Tao Upanishad
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यह ब्लॉग खोजें