Snehdeep Osho Vision

लाओत्से कहता है, ―वे जीवन प्रदान करते हैं।’
वे जीवन भी दे देते हैं। प्रेम ही नहीं, सब कुछ, जो दे सकते हैं,  दे देते हैं। लेकिन लौट कर कोई मांग नहीं करते।
―वे इन समस्त प्रतिक्रिओं से गुजरते हैं, परंतु इनके स्वामी नहीं बनते।’
ज्ञानी को धोखा नहीं दिया जा सकता। ज्ञानी से कुछ छीना नहीं जा सकता। ज्ञानी से कुछ चुराया नहीं जा सकता। ज्ञानी का कुछ मिटाया नहीं जा सकता। ‍क्योंकि उस सबका जो मूल सूत्र है, वह कभी उस मूल सूत्र को ही नहीं जमने देता है। वह मालिक ही नहीं
बनता है।
ओशो ताओ उपनिषद
Laotse says, 'They give life.'
 They also give life.  Not only love, they give everything they can give.  But do not ask for any return.
 ― They go through all these responses, but do not own them. '
 The knowledgeable cannot be deceived.  Nothing can be taken away from the knowledgeable.  Nothing can be stolen from the knowledgeable.  Something of the knowledge
Cannot be erased.  Because the basic formula of all that, he never lets that basic formula.  Not only that boss  It is made.
 Osho Tao Upanishad
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यह ब्लॉग खोजें