Snehdeep Osho Vision

A calm person begins to create waves of peace all around him.  Disturbed person all the time around radiation  Is doing, throwing rays of peace.  Now scientists have taken measures….  Now a French scientist has created a machine, which
By standing in front of the person, you can tell that there is disturbance or peace around this person. From the person's body Rays come out, they collide on that machine in front and that machine gives so much news about which wavelengths radiate from this person's body.  And each type of radiation has a different wavelength.  And each wavelength has a different result.
Throughout, our body, that is, is a radiator.  Han is all small nucleus, from which twenty four hours of thousands of rays fade out Are going
Lao Tzu says, calm down, then peace will begin to spread around you.
Osho Tao Upanishad


शांत व्यक्ति अपने चारों तरफ शांन्ति की तरंगें पैदा करने लगता है। अशांत ‍व्यक्ति अपने चारों तरफ पूरे समय रेडियेशन 
कर रहा है, किरणे फेक रहा है अशांन्ति की। अब तो वैज्ञानिकों ने उपाय…। अभी एक फ्रेंच वैज्ञानिक ने एक मशीन बनाई है, जो व्यक्ति को सामने खड़ा करके बता सकती है की इस ‍व्यक्ति के आस-पास अशांति फैलती  है या शांति। उस ‍व्यक्ति के शरीर से जो किरणें निकलती हैं, वे सामने की उस मशीन पर टकराती हैं और वह मशीन इतनी खबर देती है की किस वेवलेंथ की किरणें इस व्यक्ति के शरीर से रेडिएट होती हैं। और हर तरह के रेडिएशन की अलग वेवलेंथ है। और हर वेवलेंथ का अलग परिणाम है।
पूरे समय, हमारा शरीर जो है, एक रेडिएटर है। हन सब छोटे-छोटे न्यूक्लियस हैं,जिनसे चौबीस घंटे हजारों तरह की किरणें बाहर फेकी जा रही हैं।
लाओत्से कहता है, शांत हो जाएं, तो आपके चारों तरफ शांति फैलने लगेगी।
ओशो ताओ उपनिषद 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यह ब्लॉग खोजें