Snehdeep Osho Vision

Aristotle says that nature gives diseases, so fight with nature.  Therefore the whole science of the west is conflict with nature.  The whole language is of war.
 If the whole structure of science, structure is standing on Lao Tzu, then science will be second to none.  It will not be in the language of fighting, it will be in the language of cooperation.  Cooperation, not Conflict!  No conflict, cooperation!  Then we will think in a different way.  And the logic of the man who thinks in the language of struggle is that A is A, B is B;  So if A wants to get, then remove B 
So A will increase.  If you want to get health, fight disease.  If the disease is removed, health will increase.  No.
Lao Tzu says, nature cannot be conquered, because you are nature.  And the one who is going to conquer, he is of nature
 Is part of.  In your quest for victory, you will just be filled with tension, filled with anguish.  Live nature don't win
 Go.  Don't fight with nature and ask her secrets, love nature, drown in it, she opens her secrets.
 💓💕💓💕💓
अरस्तू कहता है कि प्रकृति बीमारियां देती है, तो प्रकृति से लड़ो । इसलिए पश्चिम का पूरा विज्ञान प्रकृति से संघर्ष है। सारी भाषा लड़ाई की है। लाओत्से के ऊपर साइंस का पूरा ढांचा , स्ट्रेक्चर  खड़ा हो, तो साइंस विलकुल दूसरी होगी। लड़ने की भाषा में  नहीं होगी, सहयोग की भाषा में  होगी। कांफ्लिक्ट नहीं, कोऑपरेशन ! संघर्ष नहीं, सहयोग! तब हम और ही ढंग से सोेेचेंगे। और जो आदमी संघर्ष की भाषा में सोचता  है, उसका तर्क वही है की अ अ है, ब ब है; इसलिए अगर अ  को  पाना है, तो ब को हटाओ तो अ बढ़ जाएगा। अगर स्वास्थ्य को पाना है, तो बीमारी से लड़ो। बीमारी हटा लो, तो स्वास्थ्य बढ़ जाएगा। नहीं।
लाओत्से कहता है, प्रकृति पर विजय नहीं पाई जा सकती, ‍क्योंकि तुम प्रकृति हो। और जो विजय पाने चला है, वह प्रकृति का ही  हिस्सा है। विजय पाने की कोशिश में तुम सिर्फ तनाव से भर जाओगे, संताप से भर जाओगे। प्रकृति को जीओ, विजय पाने मत जाओ। प्रकृति से लड़ कर तुम उसके राज मत पूछो, प्रकृति से प्रेम करो, उसमें डुबो , वह अपने राज खोल देती है।
 ओशो ताओ उपनिषद

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यह ब्लॉग खोजें