Snehdeep

बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सभी देश वासियों को बधाई , हमें गर्व है कि हम सभी बाबा साहब जैसी हस्ती के देश के नागरिक हैं । हम सच्चे नागरिक और मानवीय संवेदना, मूल्यों पर आधारित देश तभी बना पाएंगे , जब हम उनके संविधान को समझ सके ,ऐसी समझ के लिए हमें उनकी 22 प्रतिज्ञा को आत्मसात करना होगा ,जिससे हम पूर्ण रूप से साक्षी ,आत्मनिर्भर और साक्षी ,तटस्थ वैचारिक समीक्षक हो सकेंगे जब तक हम साक्षी दृष्टि से तटस्थ वैचारिक समीक्षा में सक्षम नहीं हो जाते तब तक हम किसी ना मान्यताओं की मानसिक पक्षकार होकर मानवीय संवेदनाओं ,मूल्यों से भटकते रहेंगे । आज उनके जन्म दिवस पर सभी भारतीय नागरिकों को उनके 22 प्रतिज्ञाओं को आत्मसात करने का संकल्प करें और संविधान की प्रस्तावना कंठस्थ करें । और उनके मानवीय संवेदनाओं पर आधारित देश को पूर्ण रूप से सक्षम बनाने को संकल्पित हों । 
नमो बुद्धाय ,जय भीम ,जय भारत ,जय संविधान ।
💓🙏💓🙏🇮🇳🌹🇮🇳🌹💓🙏💓
Congratulations to all the people of the country on the birth anniversary of Baba Saheb Dr. Bhimrao Ambedkar, we are proud that we are all citizens of the country of such character as Baba Saheb.  We will be able to create a country based on true civil and human compassion, values ​​only when we can understand their constitution, for such an understanding, we have to assimilate their 22 pledges, so that we are fully witness, self-reliant and witness, neutral ideological reviewers.  Until we are able to witness a neutral ideological review, till then we will be able to be mentally supportive of some beliefs about human sensibilities,  Will keep wandering with values.  Today on his birthday, all Indian citizens should resolve to imbibe their 22 vows and memorize the Preamble of the Constitution.  And determined to make the country fully capable based on their human sensibilities.
 Namo Budhay, Jai Bhima, Jai Bharat, Jai Constitution.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यह ब्लॉग खोजें