Snehdeep Osho Vision

 चौबीस घंटे के लिए कभी प्रयोग करके देखें–छोड़े, ज्यादा की फिक्र नहीं करें–चौबीस घंटे के लिए साधारण हो जाएं। चौबीस घंटे एक ही स्मरण रख लें एक बार चौबीस घंटे कि मैं साधारण आदमी हूं, ना-कुछ। और चौबीस घंटे के बाद आप फिर कभी असाधारण न हो सकेंगे, न होना चाहेंगे। ‍क्योंकि साधारण होने में आपको ऐसे आनंद की झलक मिल जाएगी, जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं।

लेकिन वह झलक मिलती नहीं, ‍क्योंकि ऐसे अकड़े हुए हैं असाधारण होने में कि वह झलक मिले कैसे? द्वार-दरवाजे बंद करके बैठे हैं असाधारण होने में । अपने सिंहासन से नीेेचे उतरें। स्वर्ण- सिंहासनों पर, अहंकार के, जीवन का रहस्य नहीं है। विनम्रता के साधारण धूल-धूसरित मार्गों पर भी बैठ जाने से जो मिल जाएगा, वह भी अहंकार के स्वर्ण-मंडित शिखरों पर बैठने से नहीं मिलता है।

"ओशो ताओ उपनिषद"

(भाग 01 पूर्ण हुआ )

उन मित्रों का धन्यवाद जो इस ब्लॉग को पढ़े और समर्थन किया ।


Try it for 24 hours sometime - leave it, don't worry too much - become normal for 24 hours.  Keep the same remembrance for twenty-four hours, once in twenty-four hours that I am an ordinary man, nothing.  And after twenty four hours, you will never be able to be extraordinary again, not want to be.  Because being ordinary you will get a glimpse of such bliss, which you cannot even imagine.

 But that glimpse is not visible, because there are such glimpses of being extraordinary in that how can it be seen?  The door-to-door is closed by being extraordinary.  Get down from your throne.  Swarna - On thrones, of ego is not the secret of life.  Even by sitting on the simple dusty paths of humility, one will get what is not found by sitting on the golden-headed peaks of ego.

 "Osho Tao Upanishad"

 (Part 01 completed)

 Thanks to friends who read and supported this blog.




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यह ब्लॉग खोजें